रांची. वैलेंटाइन-डे के मौके पर लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में घूम रहे एक प्रेमी जोड़े को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने लड़के से जबरन लड़की की मांग में सिंदूर लगवाया। सूचना मिलने पर लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और बजरंग दल के 3 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं, प्रेमी जोड़े के अभिभावकों को फोन कर बुलाया गया और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।