अयोध्या- तालाब की भूमि से हटा अवैध कब्जा, खुदाई में जुटा प्रशासन

2020-02-14 16

अयोध्या जिले में बीकापुर तहसील के असरेवा गांव सभा में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में तालाब की भूमि से प्रशासन ने अवैध कब्जा हटवाया वहीं खतौनी में हेराफेरी करवा कर 56 सालों से अवैध कब्जे किया गया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और तालाब के गाटे में बोई गई गन्ने की फसल हटवाकर तालाब की खुदाई करने में टीम जुट गई। वहीं मौके पर लेखपाल  विनोद पांडे के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।


 

Videos similaires