बाराबंकीः एक ही जमीन को तीन बार बेचा, दादी-पोते को किया गिरफ्तार

2020-02-14 14

धोखाधड़ी में 3 बार जमीनी बेचने वाले दादी और पोता को फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया हैं। 1203 गाटा संख्या दिखा कर लोगो 1207क की जमीन की बिकवाली करते थे। तीसरी बार जमीनी की बिकवाली के बाद कब्जा करने गए अनीता देवी के साथ हुई जालसाजी के बाद घटना का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने बाराबंकी निवासी यशोदा देवी और पोता विमलेश रामपुरवा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तहसील फतेहपुर के उपनिबंधक कार्यालय का हैं।

Videos similaires