जलालाबाद: दबंगों की शिकायत करने पर थाने में एसएचओ ने दी पीड़ितों को गालिया

2020-02-14 5

शाहजहांपुर में दबंगो ने एक महिला के घर को कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर महिला, लड़कियो सहित पूरे परिवार को जमकर पीटा। घर में जमकर की तोड़ फोड़ भी की। वहीं दबंगो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पहुँचे पीड़ितों को एसएचओ ने गालिया देकर थाने से भगा दिया। न्याय की आस लिए थाने मे घंटो तड़पता रहा घायल। यह घटना थाना जलालाबाद कस्बे की हैं।

Videos similaires