पुलवामा: राहुल के सवाल पर राजनीति, केसी त्यागी ने कहा- आज शहीदों को नमन करने का दिन

2020-02-14 47

पुलवामा हमले की बर्सी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान से राजनीति गर्मा गई है। जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, “विपक्ष को सभी सवालों का समाधान चाहिये, इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन उनके मुताबिक़ आज के दिन इस प्रकार का सवाल नहीं पूछा जाना चाहिये। आज उन शहीदों को नमन करने का दिन है।”

साल 2019 की आज ही के दिन 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों पर हमला हुआ था। जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे। इसको लेकर राहुल गांधी ने तीन सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा है कि पुलवामा में हुए हमले से किसको फायदा हुआ?, अबतक की जांच में क्या निकलकर सामने आया? और भाजपा सरकार में इस हमले का जवाबदेह कौन है? राहुल गांधी के इन्हीं सवालों पर राजनीति गर्म है।

Videos similaires