पूर्व प्रेमी को भुला नहीं पा रही थी प्रेमिका, नए प्रेमी ने आधी रात को दी यह खौफनाक सजा

2020-02-14 12

boyfriend-arrested-in-girlfriend-murdered-case-of-salamgarh-pratapgarh-rajasthan

प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ के सालमगढ़ थाना इलाके में 22 साल की एक युवती का शव मिलने के आठ दिन बाद चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। फिर वह शव को घास ढककर फरार हो गया था। पुलिस पकड़ में आने के बाद आरोपी प्रेमी ने हत्या की वजह बेवफाई बताया।

सालमगढ़ थानाधिकारी केशुलाल खटीक ने बताया कि गांव मानपुरा कला निवासी रामचंद्र मीणा ने 4 फरवरी को रिपोर्ट देकर बताया कि रात को उसकी 22 वर्षीय बेटी कलावती अचानक घर से गायब हो गई। उसकी रिश्तेदारी व जान-पहचान वालों के यहां तलाश की, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा।

Videos similaires