शाहजहांपुरः मोबाइल शॉप में लाखों की चोरीए कैमरे में कैद हुआ चोर

2020-02-14 5

नगर के मेन मार्केट चूड़ी वाली गली के समीप स्थित ओम मोबाइल शॉप में बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर करीब छह लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन, चार हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली। सुबह जानकारी होने पर दुकान स्वामी गौरव मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। दुकान में लाखों की चोरी की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी थाने पहुंचे और क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए थानाध्यक्ष तेजपाल का घेराव किया। व्यापारी नेताओं ने ओम मोबाइल शॉप व करीब 1 सप्ताह पहले तिकुनिया पर रिजवान किराना स्टोर में हुई चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की। जिस पर थानाध्यक्ष ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी नेता शांत हुए।

Videos similaires