पुलवामा हमले की बरसी पर CRPF, “हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं”

2020-02-14 54

दिन- 14 फरवरी 2019, जगह- जम्मू-कश्मीर का पुलवामा. वक्त- शाम करीब 3.30 मिनट. तब ही अचानक एक धमाका होता है और सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो जाते हैं. आज से ठीक एक साल पहले एक आतंकी हमले में देश अपने 40 जवानों को खो देता है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है और देश शहीद जवानों को सलाम कर रहा है.

Videos similaires