Women usually undergo period pain every month after 24 days. Women get upset with them when they have to face it unabashedly, it happens only when they have to go somewhere for a trip, work or marriage. Just before the period comes, the whole plane only gets spoiled. During this time most women feel pain, irritability and weakness. In such a situation, many women take medicines to enjoy the functions well, so that the period date can be carried forward. Sometimes it is fine, but if you do it every time, it can harm your health.
महिलाओं को आमतौर पर 24 दिनों बाद हर महीने पीरियड्स के दर्द से गुजरना पड़ता है। महिलाएं इनसे तब परेशान हो जाती हैं जब उन्हें बेवक्त इसका सामना करना पड़ता है ऐसा तभी होता है जब उन्हें कहीं ट्रिप, काम या शादी में जाना हो। ठीक पहले पीरियड्स आने से सारा प्लेन ही बिगड़ जाता है। इस दौरान ज्यादातर महिलाओं को दर्द, चिड़चिड़ापन और कमजोरी महसूस होती हैं। ऐसे में फंक्शन्स को अच्छे से एंजॉय करने के लिए बहुत सी औरतें दवाइयों का सेवन कर लेती हैं ताकि पीरियड्स डेट को आगे बढ़ा दिया जाए। कभी-कभार तो ठीक है लेकिन अगर आप हर बार ऐसा करती हैं तो यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
#PillsForDelayingPeriods #PeriodsProblemSolution