मधुबाला के बर्थडे पर अमृता राव ने गाया आईये मेहरबान

2020-02-14 883

बॉलीवुड डेस्क. मधुबाला का 14 फरवरी को 87वीं बर्थएनिवर्सरी है। इस दौरान अमृता राव ने अलग अंदाज में उन्हें ट्रिब्यूट दिया। अमृता ने कोलकाता के फेमस हावड़ा ब्रिज को बैकग्राउंड में रखकर उनकी फिल्म हावड़ा ब्रिज का गाना आईये मेहरबान गाया। यह वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट शूट किया गया है। हावड़ा ब्रिज में मधुबाला के साथ अशोक कुमार यानी दादा मुनि भी थे।