congress-mla-shakuntala-sahu-threatens-woman-ips-ankita-sharma
बलौदा बाजार। कांग्रेस विधाक शकुंतला साहू का महिला आईपीएस को धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू महिला आईपीएस अंकिता शर्मा से नोकझोंक कर रही है। साथ ही 'औकात दिखा देने की' धमकी देती हुई भी नजर आ रही है। बता दें कि मामला बुधवार देर शाम का है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।