पुलवामा: चंदौली के शहीद अवधेश यादव के परिजन मायूस, अब तक नहीं हुए वादे पूरे

2020-02-14 2

pulwama-martyr-awadhesh-yadav-s-family-saddened-by-the-promise-of-politicians-and-officers

चंदौली। 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज एक साल पूरा हो गया। इस हमले में सीआरपीएफ के कुल 41 जवान शहीद हुए थे, जिनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले अवधेश यादव भी शामिल थे। शहीद अवधेश यादव का परिवार आज भी शासन-प्रशासन के वादाखिलाफी से काफी दु:खी है। आरोप है कि शहादत के वक्त किए गए वादे एक साल बाद भी पूरे नहीं किये गए हैं। शहीद की पत्नी शिल्पी यादव को नौकरी देने के अलावा अन्य वादों को पूरा होने का इंतजार है।

Videos similaires