इटावा। जसवंतनगर में संचालित जनसेवा केंद्रों में फर्जी तरीके से बनाए जा रहे प्रमाण पत्रों की शिकायतों पर एसडीएम ने टीम बनाकर नगर के केंद्रों पर जोरदार छापेमारी की। छापेमारी से जनसेवा केंद्र संचालकों में हड़कम्प मच गया। एसडीएम व तहसीलदार ने टीम बनाकर नगर क्षेत्र में फर्जी तरीके से बनाए जा रहे पेनकार्ड, मूलनिवास, वोटर कार्ड और अधार कार्ड की सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से निर्गत किये प्रमाणपत्रों समेत लैपटॉप व अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी की सूचना पर जनसेवा केंद्र संचालकों में हड़कम्प मच गया। कई जनसेवा केंद्र संचालक अपने केंद्र बन्द कर भाग गए। छापेमारी के दौरान सन्दिग्ध प्रमाणपत्रों के अलावा निर्धारित स्थानों पर केंद्र नहीं पाए गए। लाइसेंस निरस्तीकरण करने को पत्र लिखे। गुरुकृपा जनसेवा केंद्र नगला चतुरी तहसील सैफ़ई के नाम से जसवंतनगर मॉडर्न तहसील में अवैध रूप से राहुल फ़ोटो स्टेट जनसेवा केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था। इसी तरह लक्ष्य जनसेवा केंद्र ग्राम भैसान को नगर में छिमारा मार्ग स्थित मकान में नीरज यादव द्वारा अबैध संचालित था। इसी क्रम में शशी जनसेवा केंद्र बसरेहर को कैस्त में रंजीत कुमार अवैध रूप से संचालित था। ग्राम कुरुसेना का कैस्त में अंकित पुत्र राजवीर राधा स्वामी कम्प्यूटर्स के नाम से अवैध संचालित था। नितिन जनसेवा बाउथ को धरवार में और पंकज कुमार पुत्र इंद्रवीर जुगौरा को पालिका बाजार में अवैध संचालन किया जा रहा था ।