आगरा के कमला नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में माथुर वैश्य इंटरनेशनल झांझर महिला क्लब संस्कार और संस्कृति क्लब आगरा का अधिष्ठान समारोह किया गया। समारोह में एम. बी गवर्नर राकेश गुप्ता वाइस गवर्नर एम.बी शंकर गुप्ता द्वारा सीएसटी के साथ नए मेंबरों को शपथ दिलाई गई.समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया साथ ही निरतंर इस तरह के कार्यक्रम कराने की बात भी कही