कानपूर -फिल्मी स्टाइल में गुंडों का लाइव आतंक देखने को मिला।

2020-02-13 2

कानपुर के चकेरी थाना के अंतर्गत जाजमऊ में अपराधियो ने खुले आम गुंडई करते रहे। बदमाश साउद अख्तर के गुर्गों ने एक युवक को जमकर पीटा ,चकेरी थाने की पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ,वही पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चार पांच लोगो ने मिलकर युवक को फिल्मी स्टाइल में पीट रहे थे। छेत्री लोगो ने पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुची युवक की पिटाई देखकर छेत्री लोगो मे डर का माहौल है।

Videos similaires