शामली दो लाख व बाइक न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

2020-02-13 1

शामली। शहर के मौहल्ला पंसारियान निवासी एक विवाहिता ने पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज में दो लाख रुपये व बाइक न देने व मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला पंसारियान निवासी एक विवाहिता ने पुलिस आफिस पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने लगभग दो साल पूर्व नौशाद निवासी काजीवाडा के साथ कोर्ट मैरिज की थी। पीडिता का आरोप है कि शादी के एक माह बाद ही सास, ननद, जेठ व देवर उसके साथ मारपीट करने लगे जिसके चलते वह अपने पति के साथ किराये के मकान में रहने लगी लेकिन उसकी सास ने पति को बहला फुसला लिया जिसके बाद पति भी उसके साथ मारपीट करते हुए अतिरिक्त दहेज में उससे दो लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगा। पीडिता का आरोप है कि उसकी सास पति को आए दिन भडकाती रहती है जिसके चलते पति उसके साथ मारपीट करता रहता है। इसी दौरान उसने एक पुत्री को भी जन्म दिया लेकिन ससुरालियों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया, अब उसके पति व सास ने उसे तीन तलाक की धमकी देकर घर से निकाल दिया है। जब वह पति से खर्च मांगती है तो वह दूसरी पत्नी को देने की बात कहकर उससे गाली गलौच करता है। पीडिता ने ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

Videos similaires