कानपुर कचेहरी में पहुंचा भारी पुलिस बल बम निरोधक दस्ते के साथ कानपुर कचेहरी पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी। पूरी कचेहरी में चलाया चेकिंग अभियान पुलिस ने कचेहरी परिसर में चेकिंग किया वही कोर्ट परिसर को भी चेक किया गया है। वही ये चेकिंग अभियान से अधिवक्ताओं में डर का माहौल बना रहा। लखनऊ में बम बारी के बाद जिला प्रशासन ने पूरी तरह से हाई अलर्ट पर कानपुर शहर को रखा है ।