शाहजहांपुर -बीएसएफ में तैनात हवलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

2020-02-13 4

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव सौफरी में रहने वाले रामनहोरे बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे।उनकी तैनाती भारत बर्मा बॉर्डर पर मणिपुर मे थी। दो दिन पहले ही रामनहोरे दो महीने की छुट्टी काटने अपने घर पर आये थे।जब वह छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर गए थे।तब अचानक उनके घर पर बीएसएफ के अधिकारियों ने रामनहोरे की मौत की सूचना दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया रामनहोरे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आज शाम तक रामनहोरे का शव उनके घर बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा लाया जाएगा।

Videos similaires