शामली जनपद में भीषण जाम लगा करीब 7 घंटो से शहर में भीषण जाम रहा,.जाम का कारण गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां हैं। ग्रामीण आंचलों से किसान खेत से गन्ना लादकर गन्ना मिल में लाते है,और शामली का जो गन्ना मिल है वह शहर के बीच मे है ,जिस कारण शामली वासियों को आय दिन शहर में जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जाम के कारण लोगो का जीना दूभर है। शामली से होकर गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शामली के मुख्यमार्गों पर गन्ने से लदे वाहन खड़े है ,जिससे आमजन व वाहनों को गुजरने में दिक्कत हो रही है ,इसके अलावा शामली के जो व्यापारी है उनके सामने भी व्यवसाय का संकट खड़ा हुआ है क्योंकि शहर में लगे ट्रालियों के जाम के कारण व्यापार ठप है और जो ग्राहक है वो बाजार में नही पहुंच पा रहे है ,साथ ही स्कूली बच्चों सहित एम्बुलेंस आदि को आने जाने में भी परेशानी हो रही है लेकिन इस जाम से निजात दिलाने के लिए ना तो प्रशासन कोई कदम उठा रहा है और ना ही मिल मालिक। शामली का यह सरशादी लाल गन्ना मिल है जिसमे आने वाले गन्ना वाहन सडको पर खड़े है। बताया जा रहा है गन्ना मिल में पैराई धीमी गति से की जा रही है, जिससे कई कई घण्टो तक लोगो का नंबर नही लग रहा है और गाँव से आये किसानों के वाहनों की लंबी कतारें है । बाइट _नरेश कुमार बजाज ( व्यापारी ) बाइट _ आशीष कुमार ( व्यापारी )