लाइफस्टाइल डेस्क. वाराणसी के खुसियारी गांव में एक पहल की शुरुआत की गई थी जिसमें महिलाएं एक साथ घरेलू हिंसा और शराब से छुटकारा पा रही हैं। इस पहल को नाम दिया गया ग्रीन गैंग। साल 2015 में शुरू हुआ ग्रीन गैंग महिलाओं का एक समूह है जिसमें महिलाएं हरी साड़ी पहनकर गांव के आदमियों को शराब पीने, जुआ खेलने और घरेलू हिंसा करने से रोकती हैं। ग्रीन गैंग को स्थानीय पुलिस द्वारा मित्र पत्र दिया गया है। महिलाएं बुरे काम करने वालों को पुलिस के हवाले करती हैं। यूपी के 10 गांव में अब तक 150 महिलाएं इस समूह का हिस्सा बन चुकी हैं।