श्रीजा को बेस्‍ट न्‍यूज एंकर अवॉर्ड

2020-02-13 625

कोच्चि. केरल की एक न्यूज एंकर का अवॉर्ड मिलने से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, बुधवार को मलयालम चैनल में न्‍यूज एंकर और चीफ सब एडिटर श्रीजा श्‍याम  की तरह बुलेटिन पढ़ रही थीं। इस दौरान वह उन लोगों के बारे में बता रही थीं, जिन्‍हें केरल सरकार के मीडिया अवॉर्ड्स 2019 के लिए चुना गया था। तभी श्रीजा को प्रॉम्‍पटर पर अपना नाम दिखा तो वो असमंजस में पड़ गईं और कुछ सेकंड के लिए स्पीचलेस हो गईं।

Videos similaires