गरीब बच्चों की जिंदगी में रंग भरने वाली ऋचा प्रशांत

2020-02-13 148

लाइफस्टाइल डेस्क. दिल्ली में रहने वाली ऋचा प्रशांत नौकरी छोड़कर गरीब बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठा रही हैं। 10 सालों में वह हज़ारों बच्चों के बचपन में रंग भर चुकी हैं। 2009 से लेकर अब तक 1 लाख बच्चों को मिड डे मील, 1500 कंबल और 1000 यूनिफॉर्म डोनेट कर चुकी हैं। ऋचा सुनय फाउंडेशन चलाती हैं जिसकी मदद से 300-400 गरीब बच्चों की पढ़ाई, स्टेशनरी, मिड-डे-मील, स्कूल यूनिफॉर्म और कंबल का खर्च उठाती हैं। इस फाउंडेशन में 8 से 80 साल तक के लगभग 100 वॉलंटियर जुड़े हैं जो सामान से लेकर फंडिंग तक उनकी मदद करते हैं। ऋचा ने कई गरीब बच्चों का दाखिला प्राइ‌वेट स्कूल में भी करावाया है।

Videos similaires