केएल राहुल और राहुल द्रविड़ में है गजब की समानताएं

2020-02-13 28

दोनों सीधे हाथ के बल्लेबाजों में है गजब की समानताएं

पहला- दोनों ही बल्लेबाज कर्नाटक के हैं।

दूसरा- दोनों ने एकदिवसीय मैचों में सलामी बल्लेबाजी की है।

तीसरा- दोनों मूल रूप से एकदिवसीय टीम में नंबर 3 बल्लेबाज थे।

चौथा- टीम की आवश्यकतानुसार दोनों ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की।

पांचवा- दोनों का चयन पहले टेस्ट मैचों में हुआ और फिर वनडे के लिए चुने गए।