कैराना: टीकाकरण करने आई टीम का विरोध, सीएमओ ने दी समझाईश

2020-02-13 11

कैराना के एक मोहल्ले के लोगों ने टीकाकरण कार्यक्रम के लिए आई टीम का विरोध किया। लोगों का कहना है कि जब बच्चों को टीका लगाया जाता है बच्चों को कई दिनों तक बुखार आता है। इसकी शिकायत टीम ने सीएमओ से की जिसके बाद सीएमओ शामली संजय भटनागर कैराना पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया कि इस टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि टीके लगने के बाद कई प्रकार की बड़ी बीमारियों सेसे बचाया जा सकता है। इस दौरान डी आई ओ एस राजकुमार सागर ने टीकाकरण में आई महिलाओं को टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं कैराना पहुंचे सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि कुछ लोगों को सही जानकारी नहीं है जो इस प्रकार के भ्रमित हैं उनको मिशन इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत टीकाकरण के बारे में समझाया गया है कि वह इस योजना का लाभ उठा कर अपने बच्चों को टीके लगवाये। उसके बाद सीएमओ नगर के  खैल कलां में लगे मिशन इंद्रधनुष के केम्प में पहुंचे और उन्होंने वहां भी लोगों को इस टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान ए एन एम रेनुं शर्मा, आशा सुनीता शामली से डीआईओएस राजकुमार सागर, कैराना सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अनिल, अंकित कुमार, आरिश खान व सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires