These days, news of Neha Kakkar and Aditya Narayan's wedding is getting discussed. In such a situation, the question is arising in everyone's mind whether the two actors are really going to get married or is it a channel stunt to collect TRP. On this news, Aditya's father Udit Narayan says that if something really happens, we will be the happiest parents in the world. However, his fans look very happy to see Neha becoming a bride in reel life. In such a situation, some of Neha's traditional looks, in which Neha looks beautiful like a bride.
इन दिनों नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें चर्चा बटोर रही हैं। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई दोनों कलाकारों की शादी होने वाली है या यह टीआरपी बटोरने के लिए चैनल का कोई स्टंट है। इस खबर पर आदित्य के पिता उदित नारायण का कहना है कि अगर ऐसा कुछ वाकई होता है, तो हम दुनिया के सबसे खुशनसीब माता-पिता होंगे। बहरहाल, रील लाइफ में नेहा को दुल्हन बनता देखकर उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखते हैं नेहा के कुछ चुनिंदा ट्रेडिशनल लुक्स, जिसमेें नेहा दुल्हन जैसी खूबसूरत लग रही हैं।
#NehaKakkarBridal #AdityaNarayan #NehaKakkarAdityaNarayanMarriage