तीन खिलाड़ी जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में आने के लिए दावेदारी पेश की है

2020-02-13 0

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का समापन हो चुका है। बांग्लादेश की टीम ने इस वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है। फाइनल में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराया और यह खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी है। भारतीय टीम ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ और साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह खिताब गंवाया था। भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप के दौरान प्रदर्शन शानदार रहा था।

भारतीय टीम फाइनल से पहले अजेय थी और उसने अपने सभी मैच जीते थे। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इस वर्ल्डकप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम के ही थे। आज हम इस लेख में ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा करेंगे, जिन्होंने इस वर्ल्डकप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और सीनियर भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

Videos similaires