मयंक अग्रवाल व शार्दुल ठाकुर की वनडे टीम से हो सकती है छुट्टी, अब वापसी नहीं होगी आसान!

2020-02-13 5

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को जिस तरह की हार का सामना करना पड़ा उसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। पर ऐसा हुआ और टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से कीवी टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया। इस वनडे सीरीज में हमारी टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्सन उनके कद के मुताबिक तो नहीं रहा, लेकिन इस सीरीज के दौरान कुछ युवाओं को भी मौका दिया गया और उन्होंने निराश ही किया। इस वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद कुछ खिलाड़ियों को भारतीय वनडे टीम में वापसी के लिए अब कड़ी मशक्कत करनी होगी।

मयंक अग्रवाल- 

मयंक अग्रवाल को लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद वनडे टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आजमाया गया। मयंक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों में मिले मौके को वो भुनाने से चूक गए और निराशाजनक प्रदर्शन कर डाला। उन्होंने तीन वनडे मैचों में 32,3,1 रन बनाए और न्यूजीलैंड दौरे पर क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच

Videos similaires