बॉलीवुड डेस्क. इमरान खान स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बाप-बेटी के बीच की इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी। राधिका मदान इरफान की बेटी की भूमिका निभा रही है, जो पढ़ाई के लिए लंदन जाना चाहती है। पिता बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए किस तरह संघर्ष करता है, यही फिल्म में कॉमिक अंदाज में दिखाया जाएगा। इस फिल्म के जरिए इरफान खान करीब डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें 'कारवां' में देखा गया था, जो अगस्त 2018 में रिलीज हुई थी।