कुड़वार के एक गांव में बच्ची से रेप के मामले में पुलिस विभाग हिल गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कुड़वार जाकर मामले की पड़ताल की है। इसके बाद एसपी जिला अस्पताल भी पहुंचे और पीड़िता का हाल जाना। वहीं एडिशनल एसपी शिवराज ने जिला अस्पताल जाकर मेडिकल की स्थिति का अवलोकन किया भी किया। फिलहाल खबर मिलने तक एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी एससी शुक्ल गांव में मामले की पड़ताल कर रहे हैं। घटना की सूचना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है।पुलिस संदिग्ध की पड़ताल के लिए जाँच कर रही है।