देश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर हैं पद्मिनी प्रकाश

2020-02-13 425

तमिलनाडू की रहने वाली पद्मिनी प्रकाश ने लोटस न्यूज़ चैनल में सात बजे आने वाले प्रोग्राम में न्यूज़ एंकरिंग कर देश की पहली ट्रांसजेड़र न्यूज़ एंकर बनने का इतिहास रचा था। समाज की ट्रांसजेंडरों के प्रति हीन सोच होने के कारण उन्होंने बचपन से ही कई सारी प्रताड़नाओं का सामना किया है। थक हार कर जब पद्मिनी ने सुसाइड करके अपनी जिंदगी को खत्म करने का सोचा तो उन्हें बचाकर एक नई जिंदगी दी गई। पद्मिनी ने ना केवल खुदको अपनाया बल्कि उन्होंने देश के सामने एक मिसाल भी कायम कर दी है। 

Videos similaires