भक्तों ने लिया भगवान श्री कृष्ण लीला का आनंद

2020-02-12 2

रसूलाबाद क्षेत्र के निवादा अनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य बृजेश द्विवेदी ने माखन चोरी की माखन चोरी की कथा को सुनाया। उन्होंने बताया कि गोकुल की गोपी जब दही लेकर मथुरा को जाया करती थी तो वह अपने साथियों के साथ उनके माखन को चुरा लेते थे तथा उनके मटके भी तोड़ डालते थे। प्रधान प्रतिनिधि बीके राठौर ने व्यास गद्दी पर पुष्प माला चढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्राम वासियों ने बताया कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से माता रानी के दरबार में प्रति वर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है।

Videos similaires