शामली -अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्ध व्यक्ति घायल

2020-02-12 6

जनपद शामली के कांधला कस्बे के कैराना मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।  चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। पीड़ित घायल ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव दुर्गानपुर खेड़ा निवासी वृद्ध मेहरसिंह किसी कार्य से कस्बे में आया हुआ था, बुधवार की सवेरे वृद्ध कस्बे के कैराना मार्ग से गुजर रहा था तभी अज्ञात वाहन ने  टक्कर मार दी , जिससे वृद्ध को गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरा घायल की चीख-पुकार सुन राहगीरों ने घायल को नगर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है घायल नें मेडिकल परीक्षण कराने के बाद अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।