आगरा। पुलवामा हमले में शहीद हुए आगरा के कौशल किशोर रावत के परिजनों को सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक राहत एवं मदद न दिए जाने से कांग्रेसियों ने सरकार पर शहीदों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है। शहीद की प्रतिमा के लिए प्रशासन अब तक जमीन नही दे सका है।