सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ सुलतानपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय द्वारा शासन विरोधी, शिक्षक विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने तथा विभिन्न समस्याओं के निराकरण न होने पर इन परिस्थितियों में जनपद के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक के रहते करायी जाती है, तो सभी बहिष्कार के सम्बन्ध में 10 फरवरी से अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे थे। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी सी. इन्दुमती द्वारा आज अपरान्ह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर पदाधिकारियों से वार्ताकर अपने हाथों से जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया और कहा कि शिक्षकों की मांग को जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के संज्ञान में लाया जा चुका है। आपका मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र शासन को भेजकर जिला विद्यालय निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा विभिन्न मांगों पर भी विचार किये जायेंगे।