हाथरस। पीएसी जवान की उपचार के दौरान अस्प्ताल में हुई मौत

2020-02-12 6

हाथरस। ड्यूटी से 20 दिन की छुट्टी लेकर घर पर पंहुचे पीएसी जवान की तबियत बिगड़ने पर उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मौत। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मंच गया और ग्रामीणों में शोक की लहार दौड़ गयी। मृतक पीएसी जवान जनपद आगरा की 15वीं बटालियन में था तैनात। आपको बता दे हाथरस जिले के थाना कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव मकनपुर निवासी भगवती प्रसाद का पुत्र रामबहादुर पीएसी का जवान है। रामबहादुर की जनपद आगरा की 15वीं बटालियन में तैनाती है। रामबहादुर अभी कुछ दिन पहले ही 20 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव मकनपुर आया हुआ था। बुधवार की सुबह अचानक से पीएसी जवान रामबहादुर की तबियत ख़राब हो गई जिसके चलते परिजनों ने पीएसी जवान रामबहादुर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में भर्ती कराया। जंहा कुछ देर चले उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएसी के जवान रामबहादुर को मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मंच गया।

Videos similaires