सुल्तानपुर. जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अंगनाकोल निवासी सोहनलाल पुत्र रामपियारे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरदहिया देवपरापार में बाबा ढाबा के नाम से ढाबा चलाते हैं। रविवार रात करीब 12 बजे अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना रेउली निवासी नवनीत सिंह पुत्र राजेश सिंह कार से अपने दो अन्य साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचे। यहां ढाबा संचालक व कार सवार युवकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान कार को भी आग के हवाले कर दिया गया। बवाल की सूचना मिलते ही सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हल्ला गुहार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर बाद पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।