गुजरात से आई विंटेज कारों की रैली

2020-02-12 116

माउंट आबू। अहमदाबाद से छह दिन के टूर पर रवाना हुई विंटेज कार रैली बुधवार को माउंटआबू से गुजरात के दौसाड़ा के लिए रवाना हुई। 15 विंटेज कारों का काफिला बीती रात को राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पहुंचा था। रैली में देशभर के विंटेज कार प्रेमी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 1933 की शेवर्ले, हंबर सहित जनरल मोटर्स व एमजी कंपनी की कारें शामिल हैं।