संगम स्नान के लिए निकली हनुमानजी की प्रतिमा

2020-02-12 261

उदयपुर. भीलवाड़ा से संगम स्नान के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुई 64 टन वजनी और 28 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा बुधवार को उदयपुर पहुंची। यहां फूल माला के साथ प्रतिमा का स्वागत किया गया। इस प्रतिमा को विशेष रूप से बनवाए गए 28 पहियों वाले 60 फीट लंबे ट्रोले में रखा गया है। प्रतिमा के साथ यात्रा कर रहे पुजारी ने बताया कि प्रयागराज में स्नान के बात इस मूर्ति को फिर भीलवाड़ा लाया जाएगा। यहां इसकी स्थापना की जाएगी। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires