हॉरर फिल्म भूत का रोमांटिक गाना है चन्ना वे

2020-02-12 1

बॉलीवुड डेस्क. विकी कौशल भूमि पेडणेकर की फिल्म भूत : द हॉन्टेड शिप का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को अखिल सचदेव और मनशील गुजराल ने गाया है। फिल्म का डायरेक्शन भानु प्रताप सिंह ने किया है। वहीं फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है।