VIDEO: दिनदहाड़े हार्दिक पटेल और सूर्या की हत्या, चाकू-पिस्तौल लिए सामने आईं गैंग

2020-02-12 60

watch-video-surat-hardik-patel-and-surya-maathi-killed-in-gangwar


सूरत. गुजरात के सूरत में कतारगाम के अखंड आनंद कॉलेज के नजदीक एक परिसर में दो लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या चाकू-पिस्तौल लेकर आए युवकों की एक गैंग ने कीं। वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में हमलावर साफ देख जा सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, यहां सूर्या मराठी और हार्दिक पटेल के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। दोनों की गैंग एक-दूजे पर हावी होना चाहती थीं। पहले हत्या हार्दिक की हुई, साथ ही सूर्या को भी मार डाला गया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।

Videos similaires