प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते मौजूदा डॉक्टरों की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित डॉक्टरों को बहाल करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने निर्देश दिए कि बीते 6 महीने में निलंबित किए गए सभी डॉक्टरों को बहाल किया जाए और जनता की सेवा में लगाया जाए। साथ ही डॉक्टर्स की भर्ती प्रक्रिया जल्दी की जाए। स्वास्थ्य मंत्री सिलावट का कहना है कि प्रदेश में इस समय डॉक्टर्स की संख्या वैसे ही कम है इसलिए जो डॉक्टर्स है उनसे ही काम लेना विभाग के लिए जरुरी है इसलिए निलम्बित डॉक्टर्स को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रदेश में जिला आधार पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश देने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि अगले 10 दिन में कार्ययोजना बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए गये है ताकि माँ और बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें।