इंदौर: निगम ने फुटपाथ पर हुआ अतिक्रमण हटाया, वसूला स्पॉट फाइन

2020-02-12 46

एक तरफ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को स्मार्ट सिटी के रूप में तब्दील करने की कवायद की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ आज भी हालात यह है कि लोग फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सडक चौडीकरण के साथ निगम के जिम्मेदार लगातार शहर में घूम कर शहर के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज निगम की रिमूवल टीम ने राजवाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण करने वालों पर निगम की टीम ने ना सिर्फ स्पॉट फाइन किया, बल्कि उनके निर्माण को जमीनदोज भी किया गया| निगम के जोन 12 के भवन अधिकारी ओपी गोयल ने बताया कि निगम की टीम लगातार शहर में दौरा कर शहर की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का काम कर रही है। जहां भी फुटपाथ पर कब्जे की शिकायत मिल रही है, वहां निगम का अमला पहुंचकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में आज जब राजवाड़ा क्षेत्र में जब इस अवैध निर्माण को देखा गया तो निगम की टीम ने मौके पर ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया| साथ ही अतिक्रमण करने वाले को सबक सिखाने के लिए स्पॉट फाइन भी किया गया। 

Videos similaires