लखनऊ: दिनदहाड़े अधिवक्ता पर फायरिंग कर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

2020-02-12 0

हिंदू जागरण मंच लखनऊ युवा वाहिनी के विधि प्रमुख शैलेंद्र यादव पर बंथरा के पास जानलेवा हमला किया गया। हमले में वे बाल बाल बच गए, गोली उनके हेलमेट को छूते हुए निकल गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसा बंथरा के भटगांव निवासी अधिवक्ता शैलेन्द्र यादव बुधवार दोपहर बाइक से जा रहे थे। आरोप है कि इसी बीच उनके गांव के विनोद कुमार यादव ने उनके सामने आकर तमंचे से फायर कर दिया। हालांकि अधिवक्ता शैलेंद्र को गोली नहीं लगी, गोली हेलमेट छूते हुए निकल गई। पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता शैलेंद्र का विनोद सर एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वह मामले की पड़ताल कर रहे हैं। अभी तक अधिवक्ता की ओर से मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। घटना की सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। लेकिन मौके पर पहुंचते ही पुलिस को वहां बदमाशों द्वारा गोली चलाने के कोई भी साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच.पड़ताल में जुट गई है।

Videos similaires