संक्रमण से बचने के लिए पूरे शहर में छिड़की जा रही है दवा

2020-02-12 3,878

ये चीन का वुहान शहर है। यहां कोरोनावायरस से निपटने के लिए अभियान चल रहा है।  पूरे शहर में दवाएं छिड़कने का काम व्यापक स्तर पर जारी है। पार्क, इमारतें, एयरपोर्ट, ट्रेन सब तक दवांए छिड़की जा रही हैं। इससे संक्रमण का असर कम करने में मदद मिल सकती है। संक्रमण से चीन में अब तक 1113 जानें जा चुकी हैं। शहर के हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रशासन ने अब तक 44,200 मामलों की पुष्टि की है। लाखों लोग कई दिनों से अपने घर में बंद हैं।

Videos similaires