रिसेप्शन में ढोल की थाप पर नाचीं काम्या पंजाबी

2020-02-12 3

टीवी डेस्क. काम्या पंजाबी और शलभ डांग का वेडिंग रिसेप्शन मंगलवार रात मुंबई के होटल बैरल मेंशन में हुआ। इस मौके के लिए काम्या ने जहां ग्रे कलर का लहंगा पहना तो वहीं शलभ ब्लैक आउटफिट में नजर आए। वेन्यू के अंदर जाने से पहले काम्या और शलभ ने फोटोग्राफर को पोज दिए। इतना ही नहीं पैपराजी की रिक्वेस्ट में पर काम्या ने ढोल की थाप पर डांस भी किया।