लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर नंदना के पास रामेश्वरम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन और एयर फोर्स स्कूल की दो बसें आपस में टकरा गई। एक टैक्सी को बचाने में यह हादसा हुआ वहीं आमने सामने की हुई टक्कर में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ है उस वक्त बसों में 35 से ज्यादा बच्चे सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।