देवास में स्वच्छ भारत अभियान खुद ही मैला होने लगा है। यहां डोर टू डोर कचरा गाड़ी चलाने वाले चालकों को तीन माह से वेतन नही मिला है। बुधवार को इन चालकों का सब्र टूट गया और सभी हड़ताल पर चले गए। घरों तक कचरा वाहन नहीं पहुंचे, लोग परेशान हुए। वाहन चालकों की मांग है कि उन्हें तीन माह का वेतन दिया जाए उसके बाद ही वाहन शहर में निकलेंगे। काम प्रभावित होने पर स्वास्थ्य अधिकारी हनीफ शेख, जितेंद्र सिसौदिया, आरएस केलकर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में पेमेंट हो पायेगा। लेकिन सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष धर्मेंद्र रांगवे का कहना है कि पहले भुगतान किया जाए उसके बाद ही वाहन चलेंगे।