Delhi Election: AAP MLA के convoy पर Attack, एक Party Worker की मौत। वनइंडिया हिंदी

2020-02-12 46

Unidentified people opened fire at the convoy of the newly elected Aam Aadmi Party legislator Naresh Yadav in Southwest Delhi late last night. An Aam Aadmi Party worker died in the open firing. The open car of the party's MLA from Mehrauli, Naresh Yadav, while he was returning from a temple following his win in the assembly election.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है. इस बीच महरौली से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि हमला उस वक्त हुआ जब नरेश यादव चुनाव के नतीजे आने के बाद मंदिर से वापस लौट रहे थे.

#AAP #AAPMLA #NareshYadav