दिल्ली के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर पूरे देश में उत्साह दिखा। हर कोई सुबह से ही बेहतर परिणाम का इंतजार कर रहा था। जैसे ही मतगणना शुरू हुआ आम आदमी पार्टी की बढ़त देखकर कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे। दोपहर बाद से ही आप समर्थक गोले दाग कर खुशी का इजहार करते नजर आए। क्षेत्र के दियरा चौराहे पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मुकेश सिंह ने दिल्ली में बढ़त देख दोपहर में ही लोगों को मिठाइयां बांटना शुरू कर दी थी। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।