open-firing-on-aap-mla-naresh-yadav-delhi-police-detained-one-attacker-revealed-the-reason-of-crime
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंदिर से लौट रहे आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमले के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने थानबीन के बाद एक हमलावर को गिरफ्तार किया है। साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह ने इस घटना के बाद अब तक की छानबीन के बारे में मीडिया को जाकारी दी। उन्होंने कहा कि इस हमले में निशाने पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव नहीं थे।